Type Here to Get Search Results !

what is html tags in hindi- html tutorial (हिंदी में )

0
HTML Tags in की पूरी जानकारी.
आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले है की HTML TAGS क्या होते हैं, HTML TAGS का कैसे प्रयोग करते हैं, और क्या HTML  TAG बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हैं ???

HTML Document को HTML Tags द्वारा ही Define किया जाता है. एक HTML File का निर्माण HTML Tags से ही होता है

what is tags, tags, tags in html, tags uses



What is Html Tag in Hindi - html tags क्या हैं ? 


HTML Tag एक साधारण शब्द या अक्षर होता है. जो Angular Brackets (< >) से घिरा रहता है. इस प्रकार एक साधारण शब्द/अक्षर और Angular Brackets से एक HTML Tag का निर्माण होता है,

HTML में बहुत सरे Tags होते हैं, और हर Tags का अपना प्रयोग होता हैं एक HTML Tags हमारें Brower को बताता है है की लिखी गई चीज को किस प्रकार दिखना हैं,  जिसमे एक Closing और एक Opening tag होता है(इसके बारे में हम आगे पढ़ेगे 

html tags, what is htlm tags



आइये इसको कुछ example से समझे हैं 

1. <P> content </P>  = <P>..... </P> Tag का प्रयोग Paragraph के लिया किया जाता है जिसे  Short फॉर्म में P से दिखाया जाता हैं,  हम जब भी किसी content में <P> tag का Use करते हैं तो Brower उसे एक Paragraph की तरह दिखता हैं, जैसा की  नीचे Image में दिखाए गया है.

आप देख सकते है की <p> Tag का प्रयोग करने पे Brower text को Paragraph की तरह दिखता हैं 



2. <B> content</B> = <B>.... </B> Tag का प्रयोग Text को Bold करने के लिया किया जाता है जो Bold के B से बना है, हम जब भी किसी content में <B> Tag का उसे करते है तो Brower उस Text Bold करके दिखता है |  जैसे नीचे image में दिखाए गया है

आप देख सकते है की <B> Tag का प्रयोग करने पे Brower text को Bold  करके दिखता हैं



3. <i> content </i>  = <i>....</i>  का प्रयोग किसी भी  Text को  Italic करने में किया जाता है जिसे  short form में I से दिखया जाता है, जब हम किसी कंटेंट में <i> tag प्रयोग करते है तो वो टेक्स्ट italic बना देता हैं, जैसे नीचे image में दिखाए गया है

आप देख सकते है की <I> Tag का प्रयोग करने पे Brower text को Italic  करके दिखता हैं



आईये हम अब तीनो टैग को एक साथ प्रयोग करके देखते है, 


NOTE : जब हम एक से ज्याद Tag का प्रयोग एक साथ करते है तो जो Tag सबसे पहले open करते है उसे सबसे बाद में close करते है,, Don't worry अभी हम इसे एक example से समझते है 

जैसा आप देख सकते है यह पर हमने तीनो Tags एक साथ प्रयोग किया है, सबसे पहले हमने <p> Tag  Open किया था और उसे सबसे बाद में Close किया, उसी तरह फिर हमने <i >  tag Open किया था और उसे दूसरे number पर close किया था....  तो आपको Tag का मतबल तो समझ आ ही गया होगा की टैग को कैसे प्रयोग करते है 

किसी Text को Tag की मदद से mark करना ही markup कहलाता है इसी करना HTML को Markup Language कहते है 




HTML Tag का Syntax – Syntax of an HTML Tags 

एक HTML Tag के तीन भाग होते है:

  1. Opening Tag
  2. Text
  3. Closing Tag

Opening Tag

Opening Tag को Start Tag भी कहा जाता है. Start Tag का कार्य Browser को बताना है कि अब ये Rule Define हो रहा है. ताकि ब्राउजर उस Tag को सही तरह से Read कर सके. Opening Tag को इस प्रकार लिखा जाता है.

<Tag Name>



Text या Content

Text वह जानकारी होती है; जो Webpage में लिखनी होती है. आप जो सूचना या जानकारी अपने Users को बताना चाहते है. वह Text यहाँ लिखा जाता है. Text लिखने के बाद Syntax कुछ इस प्रकार दिखाई देता है.


<Tag Name> Text

Closing Tag

Closing Tag को End Tag भी कहते है. End Tag से ब्राउजर को Opening Tag द्वारा Define Rule की समाप्ती के बारे में बताया जाता है. ये तीन Elements मिलकर एक HTML Tag का Syntax बनाते है. इन्हे एक साथ इस प्रकार लिखा जाता है. यह एक HTML Tag का पूरा Syntax है.

<Tag Name> Text </Tag Name>

Closing Tag को Opening Tag से अलग बनाने के लिए Forward Slash (/) का उपयोग किया जाता है.




HTML Tag के प्रकार – Types of HTML Tags

HTML Language में विभिन्न प्रकार के Tags होते है. प्रत्येक Tag का उपयोग अलग-अलग Elements को Define करने के लिये किया जाता है. HTML Tags के दो प्रकार होते है:

  1. Paired HTML Tag
  2. Unpaired HTML Tag

1. Paired HTML Tags

Paired HTML Tags वे HTML Tags होते है. जिनको जोडे यानि Pair में लिखा जाता है. एक Paired Tag के दो भाग होते है. पहला Opening Part होता है. जिसे इस प्रकार लिखा जाता है.

<Tag Name>

दूसरा भाग Closing Part होता है. इस भाग को Content यानि Text के बाद लिखा जाता है. इस भाग को इस प्रकार Define किया जाता है.

</Tag Name>

HTML में अधिकतर Tag Paired Tag ही होते है. लेकिन, हर चीज की तरह इनके भी अपवाद होते है – Unpaired Tag.

ex.  <h1>text</h1>,  <p>text</p>, <table>text</table>, <b>text</b>

2. Unpaired HTML Tag

Unpaired Tag को Singular HTML Tag भी कहा जाता है. ये Tag अकेले होते है. Singular Tag का साथी Tag नही होता है. एक Unpaired Tag में Opening Part और Closing Part को एक साथ ही लिखा जाता है. एक Singular Tag को HTML Document में इस प्रकार Define किया जाता है. 

ex.   <br>, <img>, 

<Tag Name />


कभी - कभी कुछ  Paired HTML Tag बिना close tag का प्रयोग किए भी कम करता हैं लेकिन हम चाहेगे की आप हमेश tag को close करे ताकि कभी किसी बड़े project में को दिकत न आए 

अपने किया सीखा....!

इस Lesson में हमने आपको HTML Tags के बारे में बताया है. आपने जाना कि HTML Tag क्या है? HTML Tags के विभिन्न प्रकार की जानकारी भी इस Lesson में दी गई है. इसके अलावा HTML Tags का Syntax भी Define किया गया है. अगर आपको कोई भी टॉपिक समझ नही आया हो तो आप comment करके पूछ सकतें हैं 

  1. HTML क्या है - What is HTML in Hindi (हिंदी में ) 2021
  2. What is Web Page in Hindi?
  3. Basic HTML Web Page Structure in Hindi.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ