Type Here to Get Search Results !

[2021] Difference between html and css- हिंदी

0


 

HTML AND CSS

नमस्कार दोस्तों…..आज हम आपको “HTML और CSS” जो कि दो कंप्यूटर लैंग्वेज हैं उनके विषय में बताने जा रहे हैं. जैसा कि आप भी जानते ही हैं कि “HTML और CSS” दो ऐसी कंप्यूटर लैंग्वेज हैं, जिसका प्रयोग वेबपेज की डिज़ाइन के लिए होता है.
अकसर लोग  इन दोनोँ लैंग्वेज़ में कंफ्यूज रहते है की आखिर इन दोनों में क्या बेसिक अंतर हैं पहले हम दोनों computer language के बारे में थोडा basic जान लेते हैं |


HTML क्या है | What is HTML in Hindi !!

HTML का पूरा नाम “Hyper Text Markup Language” है जिसका प्रयोग किसी भी वेबपेज को आकार देने के लिए होता है इस भाषा के प्रयोग से हम  images, text, videos, forms और अन्य सामग्री को एक साथ एक वेबपेज में रखा जा सकता है. और data को webpage पर लोगो के प्रयोग के लायक़ बना सकते हैं | html को computer language का बॉडी भी कहा जाता है क्योकि इसके बिना बाकी computer language का प्रयोग करना मुश्किल हैं | इसको समझ  ने के लिया हम car का example लेते है जिस तरह किसी car को बनाने के लिया सबसे पहले उसकी बॉडी बनाई जाती है उसके बाद उसके बाकी सरे पार्ट car में सेट किया जाते है ठीक उस्सी प्रकार से html से एक webpage की बॉडी बनाई जाती है जिसके बाद उसमे जरुरत के अनुसार बाकी computer  language add की जाती है जैसे css ,java, c ++ बिना html के बाकी language use करना वेसे ही है जैसे बिना body के car बनाना |

तो आप निचे देख सकते है की एक amazon की website बस html का use  करने पर केसे लगती  हैं 

webpage without css





CSS क्या है | What is CSS in Hindi !!

CSS का पूरा नाम “Cascading Style Sheets” है जो वेबसाइट के रूप और स्वरूप को निर्धारित करती है। इससे Font size, font color, font type, image का style, page layout, mouse-over effects, आदि का भी कार्य लिया जाता है ये ठीक उसी प्रकार से है जैसे car की body बनने के बाद उसे बाहर से डिज़ाइन किया जाता हैं ताकि देखने में अच्छी लगे, css भी computer language को देखने में अच्छा बनती है ताकि user interface बन सके और user webpage को छोड़ के ना जाए.
तो नीचें दिए गए image को देख सकते है की amazon की website css के use के बाद केसी लगती हैं 


webpage using css




note : किसी webpage को बिना css की मदद से भी डिज़ाइन  किया जा सकता है लेकिन उसमे काफी टाइम waste होता हैं, मान लेते है की एक webpage में 3000 word है तो हर एक पैराग्राफ को manually color और font style देना कभी मुश्किल और और काफी ज्यादा समय लगेगा, इसी चीज से बचने के लिये हम css का प्रयोग  करते है जिसमें बस html के head section में एक बार css code add करना पड़ता  है और ये बिना ज्यादा टाइम लिए webpage को एक अच्छा लुक दे देता हैं |

तो आपको html और css के बीच basic different पता चाल गया  होगा....



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ