Webpage क्या हैं? Webpage और Website में क्या अंतर होता हैं
क्या आपको पता है की webpage क्या होता है ? क्या आपको पता है website क्या होती है ? Website कितने प्रकार की होती हैं ? अगर नही !!! तो आज की इस blog में आपको बताउगा की Webpage क्या होती है और website क्या होती हैं | और इन दोनों में क्या फर्क हैं....!
Webpage क्या है – What is a Webpage in Hindi?
Webpage, इंटरनेट पर उपलब्ध एक HTML Document होता है, जिसे वेब ब्राउजर द्वारा पढ़ा जाता है. प्रत्येक वेबपेज का एक विशिष्ट वेबपता होता है जिसके जरिए इसे कोई भी व्यक्ति एक्सेस कर सकता है. वेबपेज में साधारण टेक्स्ट के साथ ग्राफिक्स, वीडियो, ओडियो, हाइपरलिंक्स तथा अन्य सामग्री समाहित होती है.
webpage को internet पर webserver में store किया जाता हैं जिसको Internet के माध्यम से कही भी कभी भी access किया जा सकता हैं
अब जानते है की webpage, html document और html page में क्या फर्क हैं |
Html documents.
webpage को ही html document कहते है क्योकिं webpage html भाषा में लिखी जाती हैं जिस कारण webpage को html documents भी कहते हैं
html page.
webpage को ही html page भी करते है क्योकि ये html भाषा में लिखी जाती है और ये एक page भी है जिस कारण इसे html page भी कहते हैं
तो webpage, html document और html page इन तीनो का एक ही मतलब होता हैं,
अभी आप जो पढ़ रहे हो वो भी एक html page हैं जिस html में लिखा गया हैं |
Website क्या हैं - What is Website ?
website बहुत सरे webpage के समूह को कहते हैं एक website में किसी same टॉपिक या किसी एक सब्जेक्ट के ऊपर अलग अलग page होते हैं जिसे एक website से जोड़ा जाता है ताकि किसी page को आसानी से ढूंडा जा सके
इसे एक उदहारण से समझते हैं मान लो आपके पास 5 subject है और आपके पास 5 book हैं लेकिन, books के cover नही हैं तो आप के पास total 1500 page है जिसमे, सरे subject के pages हैं तो अगर आपको एक कोई science का particular chapter पढना हो तो 1500 pages में से उस chapter का page खोजने में बहुत समय लगेगा, इसी समस्या से बचने के लिए cover बना दिया गया हैं ताकि किसी chapter को खोजने में ज्यादा वक्त न लगे, तो यहाँ page, webpage है वो cover एक website हैं,
जैसे की आप अभी इसे पढ़ रहे हो ये एक webpage है और एक website भी हैं,जिसमे बहुत page हैं
Website कितने प्रकार की होती हैं - How many types of website?
जैसा की अभी अपने ऊपर जाना की website क्या होती हैं, अब सवाल आता है की बिना webpage के क्या website बन सकती हैं ? और website कितने तरह की होती हैं ?
तो website दो तरह की होती हैं
(1) Static website
(2) Dynamic website
(1) Static website
जैसा की इसके नाम से ही पता हल रहा है की ये एक स्थिर वेबसाइट हैं, येनी इस तरह की website में लम्बे समय तक कोई भी बदलाब नही आता, और इस तरह की website में page नही होते अगर होते है भी तो एक या दो, इस तहर की website में update बहुत कम होता हैं
इस तरह की website बनाने के लिए HTML और CSS भाषा का प्रयोग किया जाता हैं
(2) Dynamic website
Dynamic website में समय के साथ बदलाब आते रहते हैं और इस तरह की website में बहुत सरे webpage होते हैं जैसे की आप कोई newspaper की website देख सकते हैं जिसमे हर दिन update होते रहते हैं
वेबपेज और वेबसाइट में अंतर – Difference between a Webpage and Website in Hindi
अकसर लोग confuse रहते है की webpage और website में क्या अंतर हैं और कुछ लोग कभी कभी दोनों को एक ही मान लेते हैं , तो आज जानते हैं की दोनों में क्या अन्तेर हैं
वेबपेज और वेबसाइट में अंतर
Webpage | Website |
---|---|
वेबपेज एक HTML Document होता है. | वेबसाइट, ऐसे वेबपजों का समूह होता है. |
वेबपेज को फ्री बनाया जा सकता है | जबकी एक वेबसाइट को बनाने के लिए पैसा चुकाना पड़ता है. तब जाकर एक लाइव वेबसाइट ऑनलाइन रह पाती है |
वेबपेज बनाने के लिए किसी वेबसाइट की जरूरत नहीं पड़ती है | लेकिन, एक वेबसाइट को बनाने के लिए बहुत सारे वेबपेजों की आवश्यकता पड़ती है. |
वेबपेज को साधारण नोटपेड से ही बनाया जा सकता है. | जबकि, एक वेबसाइट को बनाने के लिए विभिन्न टूल्स की जरूरत पड़ती है. |
वेबपेज बनाने के लिए ज्यादा एडवांस जानकारी की जरूरत नहीं पड़ती है. | अगर, आप एक वेबसाइट बनाएंगे तो आपको विभिन्न वेब टेक्नोलॉजी की जानकारी होनी जरूरी है. |
तो इस post में अपने सिखा की webpage क्या होते है और website क्या होती है, इन दोनों में क्या अंतर होते है website कितने तरह की होती हैं, आगे आने वाली पोस्ट में हू और भी इनके बारे में पढेगे की | अगर आपको उप्पर दि गई जानकारी में कुछ भी समझ नही आए हो तो आप comment करके पूछ सकते हो
Please do not enter any spam link in the comment box,